ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए अपनाये ये tips

 ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए अपनाये ये tips

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में तेज धूप, पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से त्‍वचा बहुत अधिक प्रभावित होती है. सबसे अधिक इस मौसम में ऑयली स्किन वालों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है, क्‍योंकि गर्मियों के मौसम में उन्‍हें सबसे अधिक ओपन पोर्स की समस्‍या से जूझना पड़ता है. इस कारण त्‍वचा पर पिंपल होना एक आम शिकायत हो जाती है.

वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे को जो खासतौर पर ऑयली स्किन और ओपन पोर्स की समस्‍या के लिए बनाए गए होते हैं. मगर यह महंगे होने के साथ ही कम प्रभावशाली होते हैं. ऐसे में आप अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करके इस समस्‍या से को कम कर सकती हैं.

फेस मसाज करे

रात में सोते वक्‍त हमारी त्‍वचा सबसे ज्‍यादा ऑयल प्रोड्यूस करती हैं. ज्‍यादातर यह ऑयल चीक्‍स, नोज और चिन पर नजर आता है. इसलिए सुबह उठते ही बेड पर बैठे-बैठे आपको मलमल के कपड़े से चेहरे की मसाज करनी चाहिए. इससे त्‍वचा का एक्‍सट्रा ऑयल भी रिमूव हो जाता है और मसाज की वजह से पोर्स का साइज भी कम होता है.

आइस क्यूब से मसाज करे

ओपन पोर्स वाली त्‍वचा के लिए बेस्‍ट होम रेमेडीज में से एक है आइस क्‍यूब्‍स से चेहरे की मसाज  करना. दरअसल, ओपन पोर्स वाली त्‍वचा को कोल्‍ड कम्‍प्रेशर ट्रीटमेंट देने से उनका साइज छोटा होता है. वहीं नींबू का रस त्‍वचा से निकलने वाले ऑयल को कंट्रोल करता है. आप घर पर ही यह आइस क्‍यूब्‍स आसानी से तैयार कर सकती हैं.

सामग्री

  • 3-4 बड़े चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 ग्‍लास पानी

विधि 

  • एक बाउल में पानी और नींबू के रस को मिक्‍स करें.
  • अब इसे आइस ट्रे में भर कर जमा लें.
  • आप चाहें तो इसमें रोज पेटल्‍स, गेंदे का फूल या फिर पुदीने की पत्तियां भी डाल सकती हैं.
  • अब इन आइस क्‍यूब्‍स से आपको हर रोज सुबह के वक्‍त चेहरे की 5 मिनट मसाज करनी है.

होममेड टोनर का इस्‍तेमल करें

जब चेहरे से ऑयल निकलता है तो ऐसा महसूस होता है कि चेहरा साफ नहीं है.ऐसे में बार-बार चेहरा साफ करने का मन होता है. मनोवैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो जब तक चेहरे को साबुन या फेसवॉश से न साफ किया जाए तब तक मन को संतोष नहीं मिलता है. मगर ऑयली स्किन वालों को यह बात समझनी होगी कि चेहरे को बार-बार फेसवॉश से वॉश करने पर भी उनकी त्‍वचा से अधिक ऑयल प्रोड्यूस होगा. इसलिए बेस्‍ट है कि आप दिन में 4-5 बार फेस टोनर का इस्‍तेमाल करें.

सामग्री

  • 5-10 नीम की पत्तियां
  • 10-15 तुलसी की पत्तियां
  • 10-12 पुदीना की पत्तियां
  • 1 कप पानी

बिधि

  • 1 कप पानी में नीम, तुलसी, पुदीना की पत्तियों को उबाल लें.
  • इस पानी को छान लें और ठंडा कर लें.
  • पानी के ठंडा होने पर उसे स्‍प्रे बॉटल में भर लें.
  • अब इसे टोनर की तरह चेहरे पर इस्‍तेमाल करें.
  • इससे आप फ्रेश फील करेंगी और चेहरे से ऑयल भी कम निकलेगा.

ओपन पोर्स स्किन के लिए बेस्‍ट है ये होममेड स्‍क्रब 

कई बार जिन लोगों को ऑयली स्किन और ओपन पोर्स की समस्‍या होती है, वह चेहरे पर स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करके अपने पोर्स को साफ रखने की कोशिश करते हैं. मगर ओपन पोर्स की प्रॉब्‍लम जिसे होती है, उसे स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए. बेशक 3-4 घंटे के लिए ताजगी महसूस हो, मगर स्‍क्रब से पोर्स का साइज बढ़ता है और त्‍वचा ज्‍यादा ऑयल प्रोड्यूस करने लग जाती है.

सामग्री

  • 1 कटोरी दूध
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस

विधि 

  • एक कटोरी दूध में नींबू का रस डालें। इससे दूध फट जाएगा.
  • फटे हुए दूध के पनीर से चेहरे को स्‍क्रब करें.
  • इस पनीर से चेहरे को दिन में 2 से 3 बार स्‍क्रब करें.
  • इससे ओपन पोर्स का साइज भी कम होगा और त्‍वचा से ऑयल भी कम निकलेगा.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here