केसे करे आँखों के आस पास के डार्क सर्किल दूर ?
- बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं
- लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन वाले इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते.
- किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं.
- पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोसिस करनी चाहिए और
- उसे दूर करना चाहिये.
डार्क सर्किल होने के कारण.
- डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.
- और कभी कभी ज्यादा मार्किट की क्रीम यूज़ करने से भी डार्क सर्किल आजाते है.
- और कभी कभी रात को ज्यादा टाइम तक जागने से भी आँखों के निचे डार्क सर्किल आजाते है.
केसे करे डार्क सर्किल दूर.
1 -डार्क सर्किल दूर करने के लिए टमाटर सबसे ज्यादा फायदामंद है
ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै.
साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है.
टमाटर के रस को निम्बू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.
2 -डार्क सर्किल दूर करने के लिए आलू का भी इस्तमाल किया जाता है
आलू काट कर अपनी आँखों के चारो तरफ धीरे धीरे रगड़े और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दे फिर सादारण पानी से धो दे.
3 – संतरे के छिलके को धुप में सुखा के उसको पिस ले और उसका पेस्ट बना के आँखों के चारो तरफ लगा ले
और 15 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद सादारण पानी से धो ले.
4 – मुल्तानी मिटटी को दूध के साथ मिलाकर लगाने से भी डार्क सर्किल दूर हो जाते है.
5 – गर्मियों के टाइम में खीरे काट कर अपनी आँखों पर रखे उससे भी डार्क सर्किल दूर हो जाते है.