केसे करे नाखुनो की देखभाल ? :how to care your nails

              केसे करे नाखुनो की देखभाल

नाखूनों की साफ-सफाई और मजबूती के बिना परफेक्ट शेप नहीं मिल सकता।

अगर आप भी अपने टूटते नाखूनों या फिर उनकी बेजान   रंगत से परेशान हैं

तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। इन होममेड tips के जरिए घर पर ही नाखूनों की अच्छी देखभाल की जा  सकती   है और मनचाहा शेप मिल सकता है।

अगर आप भी सुंदर और लंबे नाखून चाहती हैं तो इसका खास ख्याल रखने की जरूरत है।

  • हाथो को अच्छी तरह धोये.जिससे आपके नाख़ून हमेशा साफ दिखाई देंगे.
  • कपडे या बर्तन धुलने के बाद हाथो को हैण्ड वाश से जरुर साफ करे.
  • नाख़ून समय समय पर काटे उससे आपके हाथ सुन्दर दिखंगे.
  • एक बर्तन में हल्का गुनगुना पानी ले उसमे थोडा का नमक और थोडा सा शम्पो डाले और 30 मिनट के लिए हाथो को उसमे रखे.
  •  जिन लोगों के नाखून बेजान होकर जल्दी टूटने लगते हैं, उन्हें नारियल तेल या ओलिव oil से अपने नाखूनों का मसाज करना चाहिए.
  • यदि आपके नाख़ून जल्दी टूट जाते हैं या फिर ज़्यादा नाज़ुक हैं, तो विटामिन बी,भी खा सकती है
  •  और फ़्लैक्सीड ऑयल का उपयोग करें.
  • नाखूनों की मजबूती के लिए आपको बाजार में कई तरह के नेल मसाज हेत लोशन मिल जाते हैं
  • जिनका प्रयोग करके नाखूनों को मजबूत कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here