1-गंदगी ,और धुल
2-हाथो की त्वचा में नमी की कमी
3- त्वचा की अच्छी सफाई न करना
निम्बू रगड़े
निम्बू ब्लीच की तरह कम करता है अगर आप निम्बू को बीच से कट कर उसके ऊपर चीनी डालकर सरकुलर मोशन में हाथो पर 10 मिनट् के लिए रगड़े
और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दे उसके बाद सादारण पानी से हाथो को धो दे
Scrub करे
हाथो पर स्क्रब करना बोहत जरुरी है उससे आपके हाथो का कालापन दूर होता है
आप या तो scrub मार्किट से ले सकते है या अपने घर के सामान से ही scrub कर सकते है
लेप लगाये
हाथो को गोरा करने के लिए हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाये उसमे निम्बू और थोडा गुलाबजल डाल दे उस लेप को हाथो पर अछे से लगाये 20 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद साधारण पानी से हाथो को धुल ले धुलने के बाद हाथो पर लोशन लगा ले
सनस्क्रीन लोशन लगाये
घर से बाहर जाने से पहले अपने हाथो पर 30 मिनट पहले sunscreen लोशन जरुर लगाये