होठों की देखभाल भाल बहुत जरुरी होती है क्योंकि होंठ शरीर का सिर्फ ऊपरी आवरण नहीं है, बल्कि यह अंदरूनी आवरण है। होंठ का गुलाबी हिस्सा श्लेष्मा होता है, जिसकी वजह से होंठ गुलाबी दिखाई देते हैं। होठों के उपरी भाग (त्वचा) में शरीर की त्वचा की तरह संवेदी ग्रंथियां (Sensory Glands) नहीं होतीं । होठों में ऑयल या फैट उत्पन्न करने वाली सिबेशिया ग्रंथि (Sebaceous gland) भी नहीं होती है। होंठो का चेहरे की खूबसूरती में बड़ा महत्व होता है|
- होठो की देखभाल के लिए खूब पानी पीना चाहिये ताकि होठो और त्वचा में नमी बनी रहे.
- रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाये उससे आपके होठ मुलायम रहंगे.
- रात को सोने से पहले होठो पे पेट्रोलियम जेली लगाये उससे आपके होठ मुलायम रहेंगे.
- लिपिस्टिक एक ही brand की यूज़ करे बार बार लिपस्टिक change ना करे.
- होठो पर दिन भर लिप बाम लगा के रखे. उससे आपके होठो में नमी बनी रहेगी.
- बार बार होठो पर जीभ न फिराये उससे आपके होठो की नमी ख़तम हो जाती है.
- रात को होठो पर लिपस्टिक लगाकर सोने से होठो की चमक ख़तम हो जाती है.इसीलिए रात को सोने से पहले लिपस्टिक remove करके सोये.
- होठो की देखभाल के लिए में ब्लड circulation होना बहुत जरुरी है इसीलिए होठो की नियमित massage करे.