केसे पाये अनचाहे बालो से छुटकारा
- बैसे तो बाल हमारे सरीर का हिस्सा होते है.और हमारी खूबसूरती को बढ़ाते है.
- लकिन कुछ जगह के बालो की बजह से हमारी खूबसूरती में दाग लग जाता है.
- साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर में वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं.
- अनचाहे बालों को हटाने के लिए ये तरीके कई बार काफी दर्दनाक भी होते हैं. वैसे तो हमारे शरीर के हर हिस्से पर बाल होते हैं,
- लेकिन कुछ जगह के बाल हमारी खूबसूरती पर दाग साबित होते हैं. ऐसे में उन्हें शेविंग और थ्रेड के जरिए हर महीने हटाना पड़ता है.
- जिसमें बेहद दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ता है. फिलहाल देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है.
- ऐसे में पार्लर बंद होने के कारण अगर आप भी अपने अनचाहे बालों को नहीं हटा पा रही हैं
- तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
- तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे या उपाय जो चेहरे के या दूसरे अनचाहे बालों को पल में कर देंगे गायब
अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तमाल करे अंडे का मास्क.
- एक अंडे का सफेद भाग फेंट लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें.
अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तमाल करे चीनी और निम्बू का रस.
- दो चम्मच चीन, दो चम्मच नींबू का रस और 7-8 चम्मच पानी मिलाकर गर्म कर लें. इसे ठंडा होने दे.
- उसके बाद अनचाहे बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगे रहने दें. उसके बाद पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें.
अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तमाल करे फिटकरी और गुलाबजल.
- आधा चम्मच फिटकरी पाउडर में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अनचाहे बालों पर लगाएं. इसे हफ्ते में 4-6 बार करें.
अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तमाल करे नमक और गुलाबजल.
- एक कटोरी में थोडा सा नमक ले और उसमे कुछ ड्रॉप्स गुलाबजल की मिला दे
- .नमक हमारे बालो को कमजोर बनती है उससे बालो की growth नही होती.
- इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालो पे लगा ले 20 मिनट बाद इसे सादारण पानी से धो दे.
अनचाहे बालो को हटाने के लिए इस्तमाल करे निम्बू और हल्दी ,और colgate.
- एक कटोरी में हल्दी और colgate ले उसमे कुछ ड्रॉप्स निम्बू ले उसका अच्छे से पेस्ट बना ले
- उसके बाद उस पेस्ट को अपने अनचाहे बालो पे लगा ले 20 मिनट बाद सादारण पानी से धो दे .