केसे पाये दो मुहे बालो से छुटकारा ?
दो मुंहे बालों (Split End Hair) की समस्या इन दिनों आम परेशानी है
जिसे ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपायो (Home Remedies) की मदद ली जा सकती है. ये बालों की ड्राइनेस को दूर कर सॉफ्ट और सिल्की बनाते हैं.
दो मुहे बालो के घरलू उपाय
अगर आपके बाल लम्बे है और निचे से दो मुहे हो जाते है तो इसका एक मैं उपाय बालो को ट्रिम मन जाता है
क्योकि अगर अधिक दिनों तक आपके बालो में ये समस्या रह जाये तो ये बालो की growth को काम क्र देती है और बालो की shyning भी ख़तम हो जाती है.
ऐसे में अगर बालों का ध्यान ना रखा जाए तो उन्हें भरपूर पोषण नहीं मिलता और बालों की हालत और खराब हो जाती है.
ऐसे में बालों को ट्रिम करना ही एक मात्र उपाय बचता है. हालांकि दो मुंहे बालों से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) हैं जिनकी मदद से बालों को इस समस्या से बचाया जा सकता है.
पपीते का मास्क
पपीता स्किन की समस्या के साथ साथ दो मुह बालो की समस्या को भी ठीक करता है.
ये मास्क बानने के लिए आप पके हुए पपीते को दही के साथ अच्छे से मिलाये और
बालो पे लगाये सूखने पर सर को ठन्डे पानी से धो ले और शैम्पू कर ले.
सहद का मास्क
बालो को मुलायम बनाने और dryness हटाने के लिए सहद और दही को मिक्स करे और इस मास्क को बालो पर अच्छी तरह लगाये
उसके बाद बालो को धो दे.
ऐसा हफ्ते में एक बार जरुर करे
गर्म तेल से करे चम्पी
अगर आप बालों में रेग्युलर तेल लगाते हैं और मसाज करते हैं तो बाल नैरिश और हेल्दी बने रहते हैं.
अगर आपके बाल पहले से दोमुंहे हो चुके हैं तो नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट मसाज करें.
बालों का रूखापन जाएगा और धीरे धीरे बाल नॉर्मल हो जाएंगे.
ट्रिमिंग
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को कम से कम हर 6 महीने में ट्रिम जरूर कराना चाहिए.
ऐसा न करने पर बालों की ग्रोथ पर तो असर पड़ता ही है,
साथ में ये दो मुंहे भी होने लगते हैं.
इसलिए बालों को नियमित रूप से ट्रिम जरूर कराएं.
अंडे का मास्क
अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप
कटोरे में एक अंडा, एक टी स्पून शहद और तीन टी स्पून्स ऑलिव ऑइल मिलाएं.
इस मास्क को बालों पर आधे घंटे तक रहने दें और फिर अच्छी तरह शैंपू से धो लें.