चेहरे से दाग धब्बे केसे हटाये
चेहरे पर पिंपल या पिंपल के निशान आपकी रातों की नींद उड़ा सकते हैं. खूबसूरत दिखने के लिए स्किन का दाग रहित होना भी जरूरी है.
ऐसे में यहां है एक अचूक उपाय जिसे अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं.
भले ही आपका रंग गोरा हो लेकिन चेहरे पर दाग-धब्बे आपका पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं.
खासतौर पर पिंपल्स और ऐक्ने के निशान के निशान लंबे वक्त तक नहीं जाते और आपका कॉन्फिडेंस लूज कर सकते हैं.
त्वचा पर ऑइल इकट्ठा होना या गंदगी पिंपल्स की सबसे बड़ी वजह है.
इसके लिए स्किन की सफाई और हेल्दी डायट लेना जरूरी है. कई बार हॉर्मोनल चेंजज की वजह से भी यह समस्या हो जाती है. इन सब चीजों के लिए आपको डर्मेटॉलजिस्ट से मिल लेना चाहिए.
वहीं अगर पिंपल्स के बाद चेहरे से निशान न जा रहे हों तो कुछ आसान तरीके अपना सकती हैं.
मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही, 2-3 बूंद गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
तकरीबन 10 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक हफ्ते में 3 बार लगाएं।
इसमें पाए जाने वाले ऐंटिमाइक्रोबियल, ऐंटिऑक्सिडेंट, मिनरल, विटमिन स्किन में ऑइल को कंट्रोल कर नमी प्रदान करते हैं.
नारियल का तेल
यह तेल बालो के साथ साथ स्किन के लिए भी अच्छा होता है.नारियल के तेल से स्किन में नमी और चमक आती है.
इसमे मोजूद एंटी ओक्सिडेंट पुराने स्किन सेल्स तेजी से रिप्लेस करता है
जिससे दाग धब्बे कम हो जाते है.नारियल तेल अगर चेहरे पर लगाना है
तो इसका रिजल्ट देखने के लिए रात भर के लिए चेहरे पे लगा रहने दे.सुबह उठकर सादारण पानी से चेहरा धो दे.
नीम की पत्तियों का पेस्ट
नीम की पत्तिय स्किन के लिए दवा का काम करती है.कुछ नीम की पत्तियों का पेस्ट बना ले उसमे 4 से 5 चुटकी हल्दी मिला ले
और इस पेस्ट को चेहरे पे लगाये जब पेस्ट सुख जाये तो चेहरे को सादारण पानी से धो दे .
यह पेस्ट पिम्ल्प के साथ साथ स्किन के दाग धब्बे को भी साफ कर देगा.
संतरे का छिलका
इसका पाउडर बना लें. तीन चम्मच पाउडर में 4 चम्मच दूध, 1 चम्मच नारियल का तेल, 2 से 4 चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पैक बना लें.
हफ्ते में 4 से 5 बार इसका इस्तेमाल करें.
दरअसल, संतरा स्किन में ऐंटिऑक्सिडेंट्स देता है, जो स्किन की ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है.
स्किन को करे रिलैक्स
कॉटन की मदद से हल्के हाथों से बियर को स्किन पर लगाने से स्किन रिलैक्स हो जाती है.
अगर इसे ऐलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो यह स्किन में अब्जॉर्ब हो जाती है
और छिपी हुई गंदगी को अंदर से साफ कर देती है।
बियर के साथ दो चम्मच वोडका और नींबू मिला लें.
अब इसमें मिंट टी और रोज टी को अलग-अलग कर के मिलाएं और फ्रीज कर लें.
जब ठंडा हो जाए, तो कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं।
कुछ ही दिनों में लूज स्किन टाइट हो जाएगी.