प्रेगनेंसी के दोरान आये Strech Mark केसे हटाये ?

 

स्ट्रेच मार्क प्रेगनेंसी के दोरान आजाते है. कभी कभी स्ट्रेच मार्क पीरियड के दोरान भी हो जाते है

प्रेगनेंसी या पीरियड के दोरान खुजली करने से स्ट्रेच मार्क हो जाते है.

कभी कभी ये स्ट्रेच मार्क इतने ज्यादा बढ़ जाते है की हमारी स्किन देखने में बहुत बेकार लगने लगती है .

जो हमारी पर्सनलिटी पर असर डालती है.

   Strech Mark Removal Tips

  • एक कटोरी में अलोएवेरा gel,ओलिव आयल ,आप इसमे थोडा सा बादाम का तेल और विटामिन E डालकर इसे अच्छे से मिला ले.
  • और उस मिक्सचर को जहा स्ट्रेच मार्क है बहा रात को सोते समय लगा ले और सुबह उठकर सादे पानी से धो दे.
  • कभी कभी पानी कम पिने से भी हमारी body पे स्ट्रेच मार्क आजाते है.इसीलिए पानी ज्यादा से ज्यादा पिए.
  • इससे स्ट्रेच मार्क के chance कम होंगे.
  • अगर प्रेगनेंसी के दोरान स्ट्रेच मार्क आरहे है तो आप डिलीवरी से पहले Bio oil का इस्तमाल रात को सोते समय करे.
  • प्रेगनेंसी के दोरान स्ट्रेच मार्क अगर आरहे है तो आप डिलीवरी के बाद Mederma strech Mark Cream लगाये.
  • यह आपको कुछ महीनो तक लगातार करना होगा तभी आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.
  • अगर आपके स्ट्रेच मार्क कम है तो आप नारियल का तेल ले
  • उसमे कुछ ड्रॉप्स castor oil मिला दे उससे भी स्ट्रेच मार्क कम हो जाए है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here