Glowing स्किन के लिए घरलू उपाय
अलोएवेरा जेल
अलोएवेरा जेल स्किन के लिए अच्छा होता है. अलोएवारा जेल को फेस पे रगड़े उससे आपका फेस ग्लो करेगा.
अगर आप चाहे तो कोई सा भी अलोएवेरा जेल लेके रात को सोते समय लगाये और सुबह उठकर ताजे पानी से मुह धो दे.
बादाम का तेल
बादाम के तेल से स्किन सॉफ्ट होती है और झुरिया नही पडती है. अपने फेस पे 15 मिनट के लिए बादाम का तेल लगाये
और अच्छी तरह मालिस करे उससे आपका face चमकदार बनेगा.
फेसपैक लगाये
एक कटोरी में मुल्तानी मिटटी,कुछ ड्रॉप्स निम्बू का रस गुलाबजल और हल्दी लेकर उसका फेसपैक बना ले.
उस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने फेस पर लगा ले उसके बाद सादे पानी से मुह धो ले.
सहद लगाये
स्किन को साफ करने में सहद काफी इस्तमाल होता है .सहद में थोडा कोफ़ी पाउडर मिलके अपने face पे अच्छी तरह लगा ले
और 20 मिनट तक इसे अपने face पे लगा रहने दे उसके बाद मुह धो दे.
- दूध
कच्चे दूध में बेसन और सहद मिलाकर एक पेस्ट बना ले अब इसे चेहरे पे लगा ले
इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगाये इससे आपका चेहरा खिल उठेगा.