HOME RAMEDY FOR HAIR LOSS: केसे करे बालो का झड़ना बंद.

HOME REMEDY FOR HAIR LOSS: केसे करे बालो का झड़ना बंद.

  • इन्सान की असली खूबसूरती उसके बालो से होती है अगर हमारे सर पर बाल कम हो तो हमारी पर्सनलिटी भी अच्छी नही लगती है.
  • इसलिए हमे अपने बालो का खास ख्याल रखना चाहिए.जिससे हम खुबसूरत दिखे.

Vegetables Juices for Hair Loss:

  • हेयर लॉस एक ऐसी समस्या है जिससे दुनियाभर में लोग परेशान हैं। समय से पहले गिरते बालों की समस्या से लोगों में चिंता, तनाव और आत्मविश्वास की भी कमी देखी जा रही है।
  • हेयर लॉस या एलोपेसिया (alopecia) से राहत के लिए इन दिनों वेजिटेबल
  • जूस जैसे घरेलू नुस्खों का प्रयोग खूब किया जा रहा है। हालांकि, कौन-सी सब्ज़ी का जूस हेयर लॉस रोकने में कितना कारगर है,
  • इसपर तो बहस काफी समय से चल रही रहती है। लेकिन, जिन सब्ज़ियों का इस्तेमाल आपके लगातार कम हो रहे
  • बालों की समस्या के लिए कारगर माना जाता है उन सब्ज़ियों के बारे में आप यहां ज़रूर पढ़ सकते हैं।
  • हेयर का झड़ना और पतले होना स्वाभाविक और नैचुरल प्रक्रिया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार रोज़ाना 50-100 बाल टूट सकते हैं।
  •   बालों के कम होने के कई कारण हो सकते हैं।
  • हेयर लॉस और हेयर फॉल के जो कारण सबसे आम हैं उनमें ये स्थितियां प्रमुख हैं
  • तनाव (Stress)
  • क्रोनिक बीमारियां (Chronic Diseases)
  • अचानक से बहुत अधिक वजन कम करने (Sudden Weight Loss)
  • आयरन की कमी (Iron deficiency)

 

पियाज का रस

  • यह सब्ज़ी ना केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है
  • बल्कि, इसे कई घरेलू नुस्खों में भी प्रयोग किया जाता है।
  • प्याज का रस बालों में लगाने से उनकी चमक बढ़ती है।
  • प्याज में डायटरी सल्फर की मात्रा काफई अधिक होती है।
  • यह एक ऐसा तत्व है जो अमिनो एसिड में पाया जाता है और यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

बालो में ऐसे लगाये पियाज का रस

  • प्याज को मिक्सी में पीसकर या कुचल लें।
  • इसे एक कपड़े में बांधें और पेस्ट को निचोड़कर उसका रस निकाल लें।
  • फिर, इस रस से बालों की जड़ों यानि हेयर फॉलिकल (hair follicles) और पूरे स्कैल्प पर मालिश करें।
  • आधे घंटें बाद शैम्पू करें और बालों को नैचुरली सूखने दें।
  • सप्ताह में 2-3 बार आप इस तरह से सिर की मसाज कर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here