RRB NTPC New Notice : रिजल्‍ट से पहले रेलवे ने जारी किया नया नोटिस, तुरंत करें चेक

RRB NTPC New Notice : रिजल्‍ट से पहले रेलवे ने जारी किया नया नोटिस, तुरंत करें चेक

RRB NTPC New Notice : रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC Recruitment 2019 के तहत 35281 पदों पर भर्ती आयोजित किया है, जिसका ऑनलाइन आवेदन तथा सीबीटी प्रथम परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। बोर्ड के द्वारा प्रथम सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने अभी तय नही किया गया है और उम्मीदवारों को रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

इसी बीच रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा भर्ती में कुछ बदलाव किये गए है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा बताने जा रहें हैं तो अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें।

ntpc result
RRB NTPC Important Notice

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे एनटीपीसी तथा अन्य रेलवे से संबंधित भर्ती कराई जाती हैं, जिसके लिए भारत के सभी प्रदेशों से लाखों बेरोजगार युवा आवेदन करते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा भारत के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार करने का मौका दिया जाता है, जिसमें बहुत से युवा सफलता भी प्राप्त करते हैं।

RRB NTPC Recruitment – भर्ती का विवरण

  • भर्ती का नाम : रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी भर्ती 2019
  • भर्ती बोर्ड का नाम : रेलवे भर्ती बोर्ड
  • पद का नाम : जूनियर क्लर्क, अकाउंटेंट क्लर्क तथा अन्य विभिन्न पद।
  • पदों की संख्या : 38281 पद
Name of the Organization Railway Recruitment Board
Job Role NTPC ( Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, 

Commercial cum Ticket Clerk, Traffic Assistant, Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, Senior Time Keeper, Commercial Apprentice and Station Master)

Job Location Across India
Exam Dates CBT 2- 14th to 18th February 2022
Total Vacancy 35,281 (Increased)
Qualification for RRB NTPC 12th (+2 Stage) / Any Graduates
Age Limit 18 to 30 Years / 18 to 33 Years
Selection for RRB NTPC CBT-1, CBT-2, Skill Test, Document Verification, Medical Test
Official Website http://www.rrbcdg.gov.in/

ये है नई जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके यह सूचना जारी किया है कि भूतपूर्व सर्विसमैन के लिए मौजूदा प्रावधान के तहत सभी प्रदेशों के लिए कुल भर्ती का 10% पदों को संशोधित किया गया है तथा गुड गार्ड (स्तर – पाँच) के पदों कर लिए दिव्यांग उम्मीदवार अयोग्य माने गया हैं और एलडी पद आरआरबी / जम्मू और कश्मीर के लिए पदों की संख्या शून्य कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने बदलाव से सम्बंधित सभी जानकारियाँ ऑनलाइन अधिसूचना जारी करके सूचित किया है, अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

15 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट

रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार प्रथम सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को जारी हो सकता है, ऐसे में परीक्षा में भाग ले चुके अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सरकारी अलर्ट विजिट करें या आधिकारिक वेबसाइट से भी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रथम सीबीटी परीक्षा 28 दिसम्बर 2022 से 31 जुलाई 2021 के बीच सम्पन्न हुई थी।

अधिसूचना डाउनलोड करें

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, RRB NTPC से संबंधित हर प्रकार की लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here