यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में डेटशीट जारी कर सकता है.
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है. इस बीच छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में डेटशीट (Date sheet) जारी कर सकता है.
दरअसल, कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए 14 फरवरी से सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले सात फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि, अभी भी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

स्कूलों में शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) के साथ क्लासेस चल रही हैं. साथ ही छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में क्लास बंद कर दी गई थीं. इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही लगाई जा रही थीं.
ये भी पढ़े–
-
UP Board 2022: क्या इस बार भी नहीं होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा जाने एक क्लिक में
-
UP Board Exam 2022: क्या परीक्षा के समय 10वीं,12वीं के छात्रों को वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट लेकर जाना अनिवार्य होगा
जल्द होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
इधर, बोर्ड के छात्रों की परीक्षा दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है. स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई का पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए निर्देशित कर दिया है. बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम को अनिवार्य कर दिया है, ताकि छात्र परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ सकें. छात्रों के बीच बोर्ड परीक्षा की डेट को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
24 मार्च को हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बार्ड परीक्षा के आयोजन में देरी हो रही है. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके तुंरत बाद 24 मार्च से संवभत: परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षा से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर अपडेट की जाएगी. छात्रों से अपील है कि वह समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें. बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र से लेकर अन्य संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड की जाएगी.